ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sukhbir Badal: अकाल तख्त ने धार्मिक कदाचार के लिए सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया

अमृतसर, 30 अगस्त (भाषा) Sukhbir Badal: सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को 2007 से 2017 तक उनकी पार्टी की सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों' के लिए धार्मिक...
Advertisement

अमृतसर, 30 अगस्त (भाषा)

Sukhbir Badal: सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को 2007 से 2017 तक उनकी पार्टी की सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों' के लिए धार्मिक कदाचार का दोषी- ‘तनखैया' करार दिया।

Advertisement

पांच तख्तों के सिंह साहिबान की बैठक के बाद अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि बादल जब उपमुख्यमंत्री और शिअद अध्यक्ष थे, तब उन्होंने ऐसे फैसले किए, जिनसे पार्टी प्रभावित हुई और सिखों के हितों को नुकसान पहुंचा।

जत्थेदार ने कहा कि जब तक बादल श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में अकाल तख्त के समक्ष उपस्थित होकर अपनी गलतियों के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें ‘तनखैया' घोषित किया जाता है। जत्थेदार ने यहां अकाल तख्त सचिवालय में बैठक के बाद कहा कि 2007-2017 तक अकाली मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे सिख समुदाय के मंत्रियों को भी 15 दिनों के भीतर अकाल तख्त के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना लिखित स्पष्टीकरण देना चाहिए।

बादल ने पंजाब में अकाली दल के सत्ता में रहने के दौरान की गई ‘सभी गलतियों' के लिए ‘बिना शर्त माफी' मांगी है। इससे पहले अपने पत्र में बादल ने कहा था कि वह गुरु के ‘'विनम्र सेवक' हैं और गुरु ग्रंथ साहिब एवं अकाल तख्त के प्रति समर्पित हैं। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने 24 जुलाई को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया था।

Advertisement
Tags :
Hindi SamacharPunjab SamacharSADShri Akal TakhtSukhbir Badalपंजाब समाचारशिअदश्री अकाल तख्तसुखबीर बादलहिंदी समाचार