एयरफोर्स जवान ने की खुदकुशी, 5 अफसरों पर केस दर्ज
बठिंडा, 23 मई (निस)
बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन भिसियाना में तैनात नायक सोनू यादव (28) ने मानसिक परेशानियों के चलते जहरीली चीज निगलकर खुदकुशी कर ली।
वह हरियाणा के झज्जर जिले के गांव भिंडवास के निवासी थे। सोनू यादव ने 20 मई को रेलवे स्टेशन बठिंडा के पास अपनी जान दी। इलाज के दौरान 21 मई को उनकी मौत हो गई।
मृतक ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए तीन अधिकारियों और दो कांस्टेबलों को जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में उन्होंने पड़ोसी कांस्टेबल सतीश कुमार पर उनकी पत्नी से छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया। 16 मई को सोनू और सतीश के बीच झगड़ा भी हुआ था। सोनू ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन आरोप है कि वे और अधिक मानसिक उत्पीड़न करने लगे। सोनू के पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने सीनियर अधिकारी एसके पांडे, विकास गांधी, तेज राम मीना, कांस्टेबल सतीश कुमार और राजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और मामले की गहनता से जांच जारी है।