Air Pollution : दिवाली के बाद धुंध की चादर में लिपटा उत्तर भारत, ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची हरियाणा-पंजाब की हवा
हरियाणा और पंजाब में वायु गुणवत्ता ‘खराब'
Air Pollution : हरियाणा के कुछ हिस्सों में शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब' और ‘बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में भी यह ‘खराब' व ‘मध्यम' श्रेणी में रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के फतेहाबाद में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 था। बोर्ड ने बताया कि बहादुरगढ़, धारूहेड़ा और पानीपत में भी एक्यूआई क्रमश: 324, 307 और 306 रहा, जो ‘बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।
जिन स्थानों पर एक्यूआई ‘खराब' श्रेणी में रहा, उनमें चरखी दादरी (292), गुरुग्राम (234), जींद (293), कैथल (283), सोनीपत (214), मानेसर (291) और यमुनानगर (226) शामिल हैं। पंजाब के बठिंडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 227, लुधियाना में 206, जालंधर में 158, खन्ना में 144, अमृतसर में 126, पटियाला में 122 और रूपनगर में 153 दर्ज किया गया।
पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में एक्यूआई 117 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच ‘एक्यूआई' को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच को ‘खराब', 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर' माना जाता है।

