Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एम्स बठिंडा पंजाब, राजस्थान के लोगों के लिए वरदान : सांसद अनुराग ठाकुर

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर मोर्चे पर विफल : ठाकुर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बठिंडा में भाजपा के पदाधिकारी अनुराग ठाकुर को सम्मान चिन्ह भेंट करते हुए B Bबठिंडा भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अनुराग ठाकुर एवं भाजपा पदाधिकारी।-निस
Advertisement
बठिंडा में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बठिंडा में पहुंचे। मुख्य अतिथि के रूप में एम्स गवर्निंग कमेटी के सदस्य अनुराग सिंह ठाकुर ने एम्स बठिंडा में अध्यक्ष अनिल गुप्ता, कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और एम्स बठिंडा की स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक कार्यप्रणाली से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

सांसद अनुराग ठाकुर ने किया पौधारोपण

अनुराग सिंह ठाकुर ने लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एम्स बठिंडा परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के तहत एक वृक्षारोपण किया।

Advertisement

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज एम्स इंस्टीट्यूशनल और एम्स गवर्निंग बॉडी के सदस्य के रूप में, मुझे एम्स बठिंडा के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने और एम्स बठिंडा की स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक कार्यप्रणाली से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करने का एक शानदार अवसर मिला। यह देखकर खुशी होती है कि एम्स बठिंडा के निर्माण से पंजाब और राजस्थान के कई जिलों को उच्च-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, जिससे इस एम्स का पूरा लाभ उठा रहे हैं। जिसके चलते एम्स बठिंडा पंजाब और राजस्थान के लाखों लोगों के लिए वरदान बन गया है।

भगवंत मान पर सांसद अनुराग ने साधा  निशाना

उन्होंने एम्स बठिंडा की गवर्निंग कमेटी के सदस्य के रूप में ठाकुर आज एम्स की बैठक में भाग लेने के बाद बठिंडा में भाजपा मुख्यालय मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जिसके कारण पंजाब के लोग अब भाजपा में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में सरकार को मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं, बल्कि दिल्ली शराब घोटाले में जेल गए तीन लोग चला रहे हैं।

पंजाब की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए ठाकुर ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर वाद और लूटपाट बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि आम आदमी पार्टी ने लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं किया, जिससे उसके अपने कार्यकर्ता और आम लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अभी तक पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज की योजना लागू नहीं की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले कांग्रेस सरकार का रिमोट किसी और के हाथ में था, उसी तरह आज पंजाब सरकार का रिमोट भी किसी और के हाथ में है। इस अवसर पर सुनील सिंगला पूर्व जिला महासचिव अशोक बलवानी, जिला उपाध्यक्ष वरिंदर शर्मा और नरेंद्र मित्तल, विक्रम गर्ग श्याम लाल बंसल, के अलावा पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

हिमाचल के विकास में मोदी का अहम योगदान : अनुराग ठाकुर

Advertisement
×