लुधियाना में मनाई अग्रसेन जंयती
महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट ने लोकनायक, तपस्वी व महादानी महाराजा अग्रसेन की जंयती मनाई। स्थानीय चंडीगढ़ रोड स्थित अर्बन एस्टेट सेक्टर 38-39 में निर्माणाधीन अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित समारोह में विशेष तौर पर पहुंचे ट्रस्ट चेयरमैन जतिन्द्र मित्तल ने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वह अग्रवाल समाज के पितामह की तरफ से आरम्भ की गई रीत दान में दो एक रुपया व एक ईंट के सिद्धांत पर चलते हुए धर्मशाला के निर्माण में सहयोग करें। भूतल का लेंटर पूर्ण होने के साथ ही समूह अग्रवाल समाज के सहयोग से प्रथम तल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही समूह समाज के उपयोग हेतु धर्मशाला बनकर तैयार हो जाएगी।
मितल ने सेक्टर 38-39 में निर्माणाधीन अग्रवाल धर्मशाला के निर्माण संबधी जानकारी देते हुए कहा कि 24 जून 2023 को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मितल ने धर्मशाला का शिलान्याल व भूमि पूजन करके इसका निर्माण शुरू करवाया था। इस अवसर पर रोशन लाल मित्तल, रिशीपाल गर्ग, सतपाल सिंगला, संजय गर्ग, रमेश गर्ग, विकास गर्ग, संजीव गर्ग, शामलाल बंसल, विक्की अग्रवाल, रमेश बांसल, वरदीप ठेकेदार, दीपक मित्तल सहित अन्य भी उपस्थित थे ।