अग्निवीर जशनदीप का निधन, गांव बादल में अंतिम संस्कार
गांव बादल के भारतीय फौज के अग्निवीर जशनदीप सिंह (23) का संक्षिप्त बीमारी के कारण निधन हो गया। वे पिछले डेढ़ साल से 18 पंजाब बटालियन, अमृतसर में ड्यूटी पर तैनात थे।
आज गांव बादल में उनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया, बटालियन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले जशनदीप सिंह को बुखार हुआ, जिसके बाद शरीर में संक्रमण फैल गया। पहले उन्हें बठिंडा मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें हवाई मार्ग से दिल्ली मिलिट्री अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान परसों रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
आज जशनदीप सिंह के पार्थिव शरीर को बटालियन अधिकारी मिहिर विश्वास देसाई और सतनाम सिंह की अगुवाई में गांव बादल में लाया गया। इस मौके पर मलोट के एसडीएम जसपाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फतेह सिंह बादल, तहसीलदार गुरप्रीत सिंह, डीएसपी जसपाल सिंह, बीडीपीओ राकेश बिश्नोई व थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या गांव वासी मौजूद थे।