मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जालंधर से आये एजेंटों ने विदेश जा रहे युवक को बेरहमी से पीटा

राजपुरा, 17 जून (निस) जालंधर निवासी 27 वर्षीय आकाशदीप सिंह का माल्टा जाने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया, जब दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर राजपुरा के एक निजी होटल के बाहर उसे कथित तौर पर उसके ही एजेंटों ने...
Advertisement

राजपुरा, 17 जून (निस)

जालंधर निवासी 27 वर्षीय आकाशदीप सिंह का माल्टा जाने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया, जब दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर राजपुरा के एक निजी होटल के बाहर उसे कथित तौर पर उसके ही एजेंटों ने बेरहमी से पीटा और उससे एक हज़ार यूरो 2 लाख नकद, एक घड़ी व चेन ले भागे। यह घटना तब हुई जब आकाशदीप बस से दिल्ली जाने के लिए जालंधर से बैठा था। राजपुरा में एक निजी होटल पर रुकने पर एजेंटों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। एजेंट जालंधर से ही उसका पीछा करते हुए राजपुरा पहुंचे थे। रात में किसी राहगीर द्वारा आकाशदीप को राजपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Advertisement

राजपुरा के सरकारी अस्पताल की एसएमओ सोनिया जगवाल ने पत्रकारों को बताया कि आकाशदीप अस्पताल में भर्ती है जिसके साथ मारपीट हुई थी। आकाशदीप ने बताया कि वह अपने एजेंटों को पहले ही 10 लाख रुपये नकद और 3 लाख रुपये के चेक दे चुका था। उसका वीजा भी लग चुका था। जालंधर से राजपुरा पहुंचने पर, एक निजी होटल के बाहर लगभग 15 लोगों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटा।

परिजनों का छलका दर्द

घटना की सूचना पाकर आकाशदीप के माता-पिता भी अपने बेटे का हाल जानने के लिए राजपुरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे। दुखी मन से उन्होंने बताया कि बेटे का एजेंटों के साथ उनका कोई झगड़ा नहीं था। उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे के साथ ऐसा क्यों हुआ? आकाशदीप के पिता राजविंदर सिंह, जो स्वयं आर्मी में ऑफिसर हैं, ने कहा कि पता नहीं इन एजेंटों ने उसे क्यों पीटा? इस संबंध में, फोकल पॉइंट चौकी में तैनात पुलिस अधिकारी सरबजीत सिंह बेदी अस्पताल में युवक के बयान लेने पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच-पड़ताल के बाद जो भी बनती कार्यवाही होगी, वह की जाएगी।

Advertisement
Show comments