गर्मी की छुट्टियों के बाद मैक्स आर्थर मैकालिफ स्कूल में लौटी रौनक
समराला, 1 जुलाई (निस) स्थानीय मैक्स आर्थर मैकालिफ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियों के बाद बड़े उत्साह और खुशी के साथ स्कूल पहुंचे। शिक्षकों ने सकारात्मक माहौल प्रदान करते हुए शैक्षणिक वर्ष को पूरा करने के लिए रंग-बिरंगे...
Advertisement
समराला, 1 जुलाई (निस)
स्थानीय मैक्स आर्थर मैकालिफ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियों के बाद बड़े उत्साह और खुशी के साथ स्कूल पहुंचे। शिक्षकों ने सकारात्मक माहौल प्रदान करते हुए शैक्षणिक वर्ष को पूरा करने के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाकर छात्रों का जोशीला स्वागत किया। इस दिन को यादगार बनाने के लिए सुबह की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने ईश्वर का गुणगान करने के बाद पूरे शैक्षणिक वर्ष को अनुशासन में रहते हुए पूर्ण तन्मयता और लगन से पूरा करने का संदेश दिया।
Advertisement
प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों ने इन छुट्टियों में कई नए अनुभव भी प्राप्त किए होंगे। उन्होंने मौसम की नजाकत को समझते हुए स्वास्थ्य और खानपान का ध्यान रखने के सुझाव भी दिए।
Advertisement