ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नौ दिन के बाद डल्लेवाल को फिर ड्रिप लगनी शुरू

संगरूर, 24 फरवरी (निस) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बार्डर किसान मोर्चे पर आज 91वें दिन जारी रहा। 14 फरवरी से नस बंद होने के कारण बंद पड़ी डल्लेवाल जी की ड्रिप को आज 9 दिन...
Advertisement

संगरूर, 24 फरवरी (निस)

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बार्डर किसान मोर्चे पर आज 91वें दिन जारी रहा। 14 फरवरी से नस बंद होने के कारण बंद पड़ी डल्लेवाल जी की ड्रिप को आज 9 दिन बाद फिर से शुरू किया गया। किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच हुई बातचीत पर कुछ नेताओं द्वारा गलत बयानबाजी की जा रही है।

Advertisement

किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार से मीटिंग में उन्होंने मांग की थी कि 23 फसलों की 100% पैदावार को एमएसपी पर खरीदी जाए और जो अधिकारी या व्यापारी एमएसपी से कम पर खरीदारी करें, उन्हें गैर-कानूनी घोषित किया जाए।

साथ ही, किसान नेताओं ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों और नेताओं द्वारा गलत तरीके से ऑडियो/वीडियो पेश किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून से बिचौलियों का मुनाफा घटेगा और किसानों को उचित मूल्य मिलेगा। किसान नेताओं ने यह भी कहा कि व्यापारियों के मुनाफे में कमी आने के कारण वे एमएसपी गारंटी कानून के खिलाफ हैं।

Advertisement