Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

30 साल बाद श्री महाकाली देवी मंदिर के टैंक में पहुंचेगा मीठा पानी!

संगरूर, 17 जून (निस) पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और डॉ. बलबीर सिंह ने आज 70 लाख रुपये की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। पटियाला के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर माता श्री...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 17 जून (निस)

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और डॉ. बलबीर सिंह ने आज 70 लाख रुपये की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। पटियाला के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर माता श्री काली देवी के पवित्र सरोवर में करीब 30 साल बाद पानी भरने का काम शुरू हो गया है। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने घोषणा की कि पिछली सरकारों द्वारा दशकों से नजरअंदाज किए गए पवित्र सरोवर में अगले दो महीनों के भीतर ताजा मीठा पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण के बाद इसके आसपास के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ मंदिर के चारों ओर हेरिटेज स्ट्रीट भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह न केवल नई पाइपलाइन है बल्कि लोगों की आस्था और विश्वास को एक नया रास्ता भी दिया जा रहा है, इससे श्रद्धालुओं की आस्था और मजबूत होगी। पूरी गरिमा के साथ पूजा-अर्चना करने और नारियल फोड़कर काम शुरू करने के बाद जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले महीने शुरू किए गए माता श्री काली देवी के मंदिर के जीर्णोद्धार के प्रोजेक्ट को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेगी।

Advertisement

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि इस मंदिर की आस्था पटियाला समेत पंजाब और विदेशों में रहने वाले भारतीयों के दिलों में है, लेकिन श्रद्धालु इसके सरोवर और आसपास के सौंदर्यीकरण की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा करने का काम पंजाब सरकार ने शुरू कर दिया है। विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि पंजाब सरकार माता श्री काली देवी के मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रोजेक्ट तय समय में पूरा करेगी। अब 70 लाख रुपये की लागत से करीब 1 किलोमीटर लंबी नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां, डॉ. बलबीर सिंह और विधायक अजीत पाल सिंह कोहली ने नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया और सीनियर डिप्टी मेयर हरिंदर कोहली के साथ श्री काली माता मंदिर में माथा टेका और राज्य की शांति, तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय पार्षद, मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्य, डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव, एडीसी ईशा सिंगल, एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा और अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Advertisement
×