एडवोकेट अभय सिंगला दूसरी बार बने एसडी सभा के अध्यक्ष
बठिंडा, 11 नवंबर (निस) बठिंडा की 94 साल पुरानी धार्मिक और शैक्षणिक संस्था श्री सनातन धर्म सभा (एसएसडी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में एडवोकेट अभय सिंगला को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने चौथी बार इस पद के...
बठिंडा, 11 नवंबर (निस)
बठिंडा की 94 साल पुरानी धार्मिक और शैक्षणिक संस्था श्री सनातन धर्म सभा (एसएसडी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में एडवोकेट अभय सिंगला को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने चौथी बार इस पद के लिए चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में, वकील संजय गोयल को एसएसडी ग्रुप ऑफ गर्ल्स कॉलेज का अध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट नंदलाल गर्ग, एडवोकेट मिट्ठू राम गुप्ता और एडवोकेट ललित गर्ग की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया हुई। विधानसभा के 190 सदस्यों ने वोट डाले, जिनमें से एडवोकेट अभय सिंगला को 97 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सीए प्रमोद मित्तल को 93 वोट मिले। इस प्रकार, सिंगला ने 4 वोटों से जीत हासिल की। एसएसडी काउंसिल के अंतर्गत एसएसडी ग्रुप ऑफ गर्ल्स कॉलेज के अध्यक्ष पद के चुनाव में संजय गोयल को 99 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रो. पवन गुप्ता को 90 वोट मिले, जिससे गोयल ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की।

