बठिंडा, फरीदकोट, मोगा और मुक्तसर के डाकघरों में 4 से लागू होगी उन्नत डाक तकनीक
बठिंडा, फरीदकोट, मोगा और मुक्तसर के डाकघरों में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन होने जा रहा है। भारतीय डाक विभाग की ओर से तकनीकी दक्षता को सुदृढ़ करने के लिए नई पीढ़ी की उन्नत डाक तकनीक (एपीटी) लागू कर रहा है।
डाक विभाग की ओर से यह तकनीक 4 अगस्त, 2025 से बठिंडा, फरीदकोट, मोगा और मुक्तसर जिलों के सभी डाकघरों में लागू हो जाएगी।
डाक सेवाओं को प्रभावी बनाने की पहल :
जिसका उद्देश्य डाक सेवाओं को और भी अधिक प्रभावी, तीव्र और पारदर्शी बनाना है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा। अब लोग अपनी डाक की स्थिति को तुरंत जान सकेंगे। डिलीवरी और बुकिंग अपडेट की जानकारी एसएमएस के माध्यम से तत्काल मिलेगी।
इस संबंध में बठिंडा डिवीजन के सुपरिटेंडेंट अजय कुमार चुग और फरीदकोट के सुपरिटेंडेंट सतेंद्र सिंह लहरी ने बताया कि यह नई तकनीक 4 अगस्त से बठिंडा के सभी डाकघरों में लागू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रणाली को सुचारू रूप से लागू करने के लिए 2 अगस्त को उक्त तीनों जिलों के किसी भी गाँव, उप-डाकघर या प्रधान डाकघर में कोई भी सेवा या वित्तीय लेन-देन नहीं होगा। 4 अगस्त से सभी सेवाएँ नई एपीटी प्रणाली के माध्यम से पुनः शुरू हो जाएँगी, जिससे नागरिकों को तीव्र और आधुनिक डाक सेवाएँ प्राप्त होंगी।
उन्होंने कहा कि जन कल्याण की दिशा में भारतीय डाक विभाग द्वारा किया गया यह तकनीकी अद्यतन लोगों की सहजता, पहुंच और विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में एक अच्छा कदम साबित होगा।