अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत के बाद जागा प्रशासन, भेजा नोटिस
राजपुरा (निस) :
कुछ प्रापर्टी डीलरों की ओर से रिहायशी इलाके में कथित तौर पर अवैध दुकानें बनाकर बेचने या उन्हें किराये पर देने के मामले में समाज सेवी व वार्ड नम्बर-23 में शिव पंचायत के प्रधान रमेश बबला द्वारा साथियों के साथ एसडीएम राजपुरा सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजने के बाद अब नगर कौंसिल ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार एेसे मामले में मालिक को नोटिस भेज कर तीन दिन में निर्माण अपने आप गिराने या फिर कौंसिल द्वारा प्लाॅट मालिक के खर्चे पर तोड़ने के साथ-साथ क्रीमिनल शिकायत दर्ज करवाने की बात कही गई। समाज सेवी व शिव पंचायत के प्रधान रमेश बबला ने बताया कि प्रशासन को कई बार शिकायत करने पर भी उक्त मामले में सुनवाई नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा कि सारे राजपुरा के मोहल्लों में पंचायतें बनी हुई हैं जो इस तरह की कमर्शियल दुकानों का विरोध करती रही हैं। इस बारे में जानकारी के लिये जब नगर कौंसिल के ईओ से सम्पर्क करना चाहा तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका, पर रमेश बबला ने बताया कि प्रशासन ने अगर उक्त नाजायत निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटायेंगे।