पंजाब में थैलेसीमिया उन्मूलन की दिशा में सक्रिय प्रयास : डॉ. बलबीर सिंह
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने फिलैंथ्रॉपी क्लब के सहयोग से लुधियाना के लॉर्ड महावीर सिविल अस्पताल में अत्याधुनिक थैलेसीमिया वार्ड का शुभारंभ किया। यह वार्ड लुधियाना और आसपास के जिलों के थैलेसीमिया मरीजों को नियमित रक्त चढ़ाने, विशेषज्ञ परामर्श और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएगा।
डा. बलबीर सिंह ने कहा कि कई देशों में थैलेसीमिया लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब में थैलेसीमिया उन्मूलन की दिशा में सक्रिय प्रयास किया जा रहा है।
और पंजाब भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया से प्राप्त धनराशि से बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सेवाएं शुरू की गई हैं और पंजाब सरकार सीएमसी के सहयोग से थैलेसीमिया मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन करवा रही है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह वार्ड सिर्फ चिकित्सा केंद्र नहीं, बल्कि उम्मीद, सहानुभूति और प्रगति का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा या परिवार इलाज से वंचित नहीं रहेगा। पंजाब सरकार निरंतर स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेषज्ञ टीमों और मरीज सहायता सेवाओं में निवेश करेगी ताकि सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किए जा सकें। इस अवसर पर विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू, अशोक परशार पप्पी, सिविल सर्जन डॉ. रमंदीप कौर समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।