भू-माफिया के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण : खैरा
लुधियाना, 21 मई (निस)भुलथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने आज आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा लुधियाना में नई अर्वन एस्टेट के नाम पर 32 गांवों की 24 हजार एकड़ कृषि भूमि अधिगृहीत करने के प्रस्ताव की कड़ी निंदा की है। इस प्रस्ताव में तथाकथित 'भूमि पूलिंग योजना' के तहत शहरी एस्टेट के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण करने की बात कही गई है। खैरा ने इस कदम को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के अन्य नेताओं द्वारा पंजाब के किसानों और उनकी आजीविका की कीमत पर भू-माफिया हितों को बढ़ावा देने के लिए एक भयावह चाल बताया।
आज लुधियाना में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) डकौंडा द्वारा आयोजित एक रैली में बोलते हुए खैरा ने अधिग्रहण योजना की निंदा करते हुए इसे किसान विरोधी और कृषि समुदायों से उनकी पुश्तैनी जमीन छीनने का एक ज़बरदस्त प्रयास बताया। खैरा ने कहा, यह शरारती प्रस्ताव भूमि हड़पने से कम नहीं है, जिसे हजारों किसानों के भविष्य की बलि देते हुए भू-माफियाओं की हथेलियों को चिकना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अरविंद केजरीवाल और उनके दिल्ली के आकाओं के रिमोट कंट्रोल के तहत आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं और प्रचार योजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए पंजाब की कृषि रीढ़ को धोखा दे रही है।
खैरा ने कहा कि भूमि पूलिंग योजना में पारदर्शिता और किसानों की सहमति का अभाव है, जिससे यह कृषक समुदायों को विस्थापित करने की एक जबरदस्ती की रणनीति बन गई है। यह विकास नहीं है यह शोषण है। कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पंजाब के हितों को अपने बड़े नेताओं के आगे सरेंडर कर दिया है।