मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीएसपी के नाम पर 25 हजार की रिश्वत लेने का आरोपी गिरफ्तार

संगरूर, 9 अक्तूबर (निस) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज अजायब सिंह निवासी शहर पटियाला को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को...
Advertisement

संगरूर, 9 अक्तूबर (निस)

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज अजायब सिंह निवासी शहर पटियाला को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को पातड़ नगर निवासी गोपी चंद्र की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि वह पातड़ा शहर में नूरमहल नाम से एक होटल चला रहा है। आरोपी और उसके साथी सिकंदर सिंह ने होटल को चलाने की एवज़ में डीएसपी पातड़ां के नाम पर उनसे 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाकर आरोपी अजायब सिंह को दबोचा।

Advertisement

Advertisement
Show comments