बस चुराने का आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के बठिंडा में बीती 28 जुलाई की रात को मौड़ मंडी के बस स्टैंड से बठिंडा डिपो की पीआरटीसी बस चोरी करने वाला शातिर चोर को मौड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से वाहन चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डुप्लीकेट चाबियां और अन्य औजार भी बरामद किए हैं, जिनकी मदद से उसने बस स्टार्ट कर चोरी की थी।
एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने बताया कि हाल ही में जिले के मौड़ में पीआरटीसी बस चोरी का एक मामला सामने आया था, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो दिनों के भीतर मामले की पूरी जांच के बाद अमनिंदर सिंह उर्फ लंबू पुत्र बलबीर सिंह निवासी आसा पट्टी, मौड़ मंडी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि मौड़ थाने में दर्ज पीआरटीसी बस चोरी के मामले की मौड़ थाने और सीआईए स्टाफ-2 बठिंडा की टीमों ने उक्त व्यक्ति के कब्जे से कुछ चाबियां और एक छोटा चाकू भी बरामद किया गया है। बठिंडा पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए यह भी खुलासा किया है कि वह चोरी की गई बस के साथ क्या करने वाला था।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने कुछ समय पहले मौड़ मंडी की ट्रक यूनियन से एक ट्रक चोरी किया था। बताया जा रहा है कि लंबू पिछले कुछ समय से विभिन्न ट्रक चालकों के पास हेल्पर के तौर पर काम कर चुका है, जिस कारण वह बस, ट्रक आदि बड़े वाहन चलाना जानता है।