ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नाभा-भवानीगढ़ पुल पर हादसा: युवक की मौत, तीन घायल

नाभा-भवानीगढ़ के ऊंचे पुल पर शुक्रवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक युवक 70 फुट ऊंचे पुल से नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में...
Advertisement
नाभा-भवानीगढ़ के ऊंचे पुल पर शुक्रवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक युवक 70 फुट ऊंचे पुल से नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में साथी के साथ पटियाला रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दूसरी बाइक पर सवार मां-बेटे को भी गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज नाभा सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने से लोगों में नाराजगी रही। ईएमटी ने बताया कि जीपीएस खराब होने के कारण सेवा उपलब्ध नहीं हो सकी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा बहुत भयानक था और कोई भी एंबुलेंस समय पर नहीं आई। पुलिस जांच अधिकारी चमकौर सिंह ने बताया कि चार लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

 

Advertisement