अंतिम संस्कार के दौरान हादसा, 5 घायल
ख्याह गांव में मंगलवार को एक शोक यात्रा के दौरान जर्जर गौशाला गिरने से पांच लोग गंभीर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र कुमार का गत रात्रि देहांत हो गया था। जब उनकी अर्थी को...
Advertisement
Advertisement
ख्याह गांव में मंगलवार को एक शोक यात्रा के दौरान जर्जर गौशाला गिरने से पांच लोग गंभीर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र कुमार का गत रात्रि देहांत हो गया था। जब उनकी अर्थी को प्रात: ग्रामीण श्मशानघाट की ओर लेकर जा रहे थे तो अचानक रास्ते में पुरानी गौशाला गिर गई और अर्थी सहित लोग मलबे में दब गए। शोक यात्र जब गौशाला के पास से गुजर रही थी, तभी जर्जर दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। अफरातफरी मच गई और मातम का माहौल और गहरा गया। ग्रामीणों ने तुरंत दबे लोगों व अर्थी को मलबे से बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, जहां वे उपचाराधीन हैं। घायलों की पहचान विपिन शर्मा, ऋषि शर्मा, मुकेश कुमार, शशि शर्मा तथा रमेश चंद सहित अन्य लोगों के रूप में हुई है।
Advertisement