अबोहर पुलिस ने किया अंर्तराष्ट्रीय नशा तस्करी का भंडाफोड़
थाना सिटी वन पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने तहसील परिसर में नशे के टीके सहित पकड़े एक युवक की निशानदेही पर धर्मनगरी गली नंबर 9-10 में एक नशा तस्कर के घर पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, टीके, ड्रग मनी व विदेशी करंसी बरामद की है। पुलिस ने दोनों युवकों को काबू करते हुए बरामद हुई नशीली सामग्री कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर अबोहर तहसील परिसर में कुछ लोगों ने वाहन पार्किंग के निकट एक युवक को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा। बाइक चोर समझ कर जब लोग उसके पास गए तो उक्त युवक नशे की सीरिंज फेंककर भागने लगा जिसे उक्त लोगों ने काबू कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि धर्म नगरी गली नंबर-9 के एक सन्नी नामक युवक से वह नशा लाता है। पुलिस ने जब सन्नी के घर पर घेराबंदी की तो उसके घर से विभिन्न प्रकार के नशों का जखीरा बरामद हुआ था। घर के हर कमरे के बिस्तर, बर्तनों, व अन्य जगहों से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, इंजेक्शन की शीशियां व सीरिंजें बरामद हुईं। विदेशी डालर भी मिले।