माछीवाड़ा नगर परिषद में आप की जीत
लुधियाना (निस) आम आदमी पार्टी ने माछीवाड़ा नगर परिषद में जीत दर्ज की है और लुधियाना नगर निगम , साहनेवाल, मलौद, मालीवाड़ा नगर परिषद के आज हुए चुनावों में भी आगे रही। आप ने माछीवाड़ा में 15 में से 10...
Advertisement
लुधियाना (निस)
आम आदमी पार्टी ने माछीवाड़ा नगर परिषद में जीत दर्ज की है और लुधियाना नगर निगम , साहनेवाल, मलौद, मालीवाड़ा नगर परिषद के आज हुए चुनावों में भी आगे रही। आप ने माछीवाड़ा में 15 में से 10 सीटें जीती हैं और साहनेवाल में घोषित 15 नतीजों में से 8 सीटें जीती हैं। जिला की मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद में 13 में से सात सीटें जीत कर कांग्रेस पार्टी नें उस पर कब्जा कर लिया है। जहां लुधियाना नगर निगम के कुल 95 वार्डों में से अब तक 23 वार्डो के नतीजे घोषित किए गए हैं, उनमें से कांग्रेस ने 8 , भाजपा ने 7 और आप ने 8 विजय प्राप्त की है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

