आप का दबदबा बरकरार, जीती 3 सीटें, कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक
चंडीगढ़, 23 नवंबर (निस)
चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट शेयर (60.90 फीसदी) हासिल हुआ। इन चुनावों में पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों और रविकरण सिंह काहलों (सभी भाजपा) तथा कांग्रेस की अमृता वड़िंग और जतिंदर कौर रंधावा असफल रहे।
अकाली दल के न लड़ने का भाजपा को नहीं हुआ फायदा
कांग्रेस नेता शिरोमणि अकाली दल के चुनाव न लड़ने को कांग्रेस की हार का कारण मान रहे हैं। खासकर गिद्दड़बाहा में माना जा रहा था कि अकाली दल का वोट भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मनप्रीत सिंह बादल को जा सकता है, लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे। बाकी तीन सीटों पर भी भाजपा का ऐसा ही हाल रहा। सियासी माहिरों का कहना है कि अकाली दल के वोट आप के हक में ज्यादा पड़े हैं। खैर, अब अगला मुकाबला नगर निगम व नगर परिषद का है, जो दिसंबर के अंत तक हो सकता है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।