Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लुधियाना उपचुनाव जीतने के लिए गैंगस्टरों का सहारा ले रही आप : अविनाश राय खन्ना

लुधियाना, 16 जून (निस) आम आदमी पार्टी ने नामी गैंगस्टरों को पार्टी में शामिल कर‌ उनकी संख्या में वृद्धि करनी शुरू कर‌ दी है ताकि 19 जून को लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में में मतदान के दौरान मतदाताओं को डराया-धमकाया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते भाजपा के वरिष्ठ नेता अविनाश राय खन्ना। -ट्रिन्यू
Advertisement

लुधियाना, 16 जून (निस)

आम आदमी पार्टी ने नामी गैंगस्टरों को पार्टी में शामिल कर‌ उनकी संख्या में वृद्धि करनी शुरू कर‌ दी है ताकि 19 जून को लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में में मतदान के दौरान मतदाताओं को डराया-धमकाया जा सके। यह आरोप पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, लुधियाना पश्चिम अविनाश राय खन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया। खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी गैंगस्टरों को पार्टी में शामिल कराकर मतदाताओं में भय पैदा करने और उन्हें अपने उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के पक्ष में वोट देने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि लुधियाना पश्चिम के लोगों ने भाजपा उम्मीदवार को चुनने का मन बना लिया है, और आम आदमी पार्टी के नेता इस बात से अवगत हैं, इसीलिए वे ऐसी रणनीति अपना रहे हैं। खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गैंगस्टरों के साथ जुड़ाव कोई नई बात नहीं है और उन्होंने पहले भी अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए उनका इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक गैंगस्टर संदीप को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया था, और अमृतसर का एक अन्य गैंगस्टर मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी के साथ देखा गया था। खन्ना ने दावा किया कि उनके पास आप नेताओं के साथ इन गैंगस्टरों की संलिप्तता के सबूत हैं और वे इस गतिविधि के खिलाफ एक औपचारिक शिकायत दर्ज करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान,पूर्व विधायक के. डी.भंडारी, प्रवक्ता सरदार स्वर्ण सिंह चन्नी आदि मौजूद थे।

Advertisement

आज शाम 6 बजे से मतदान तक बाहरी लोगों पर प्रतिबंध

17 जून को शाम 6 बजे से लेकर 19 जून को मतदान पूरा होने तक लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र बाहरी लोगों का प्रदेश प्रतिबंधित रहेगा। इस प्रतिबंध का उद्देश्य बाहरी प्रभाव को सीमित करके चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखना है।

Advertisement
×