ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब में AAP विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, राजनीति से संन्यास का ऐलान

Anmol Gagan Maan: उन्होंने अपने फैसले की कोई वजह साफ तौर पर नहीं बताई
अनमोल गगन मान। फोटो स्रोत X/@AnmolGaganMann
Advertisement

Anmol Gagan Maan: आम आदमी पार्टी (AAP) की तेजतर्रार नेता और पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने राजनीति छोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने विधानसभा सदस्य (MLA) पद से इस्तीफा दे दिया है, और अब सियासत से संन्यास ले रही हैं।

अनमोल गगन मान ने पंजाबी में पोस्ट करते हुए लिखा, "दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। स्पीकर साहिब मेरे एमएलए पद से दिया गया इस्तीफा स्वीकार करें। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।"

Advertisement

हालांकि उन्होंने अपने फैसले की कोई वजह साफ तौर पर नहीं बताई, लेकिन उनके अचानक राजनीतिक संन्यास की घोषणा से पार्टी हलकों में चर्चा और अटकलें तेज हो गई हैं।

अनमोल गगन मान एक मशहूर गायिका से राजनेता बनी थीं। उनको युवा चेहरों और महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रभावशाली नेता के रूप में देखा जाता रहा है। वह मोहाली जिले की खरड़ विधानसभा सीट से विधायक थीं और कुछ समय तक कैबिनेट मंत्री भी रहीं। फिलहाल आम आदमी पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyAnmol Gagan MannHindi NewsPunjab AAPpunjab newsPunjab Politicsअनमोल गगन मानआम आदमी पार्टीपंजाब आपपंजाब राजनीतिपंजाब समाचारहिंदी समाचार