मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

AAP Leader Firing : पंजाब में आधी रात की दहशत, AAP नेता के घर पर बाइक सवारों की फायरिंग

पंजाब: आप नेता के घर पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं
Advertisement

AAP Leader Firing : पंजाब में फगवाड़ा-जंदियाला रोड पर दरवेश पिंड गांव के निकट बुधवार देर रात सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता के घर पर मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

‘आप' के ‘युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान के फगवाड़ा के संयोजक दलजीत सिंह राजू ने बताया कि गोलीबारी रात करीब 1:13 बजे हुई, जिसमें घर की खिड़कियों और दरवाजों को नुकसान पहुंचा। राजू को होशियारपुर के सांसद राजकुमार छब्बेवाल का करीबी माना जाता है। फगवाड़ा उपमंडल की पुलिस अधीक्षक (एसपी) माधवी शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि घर पर करीब 23 गोलियां चलाई गईं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं और पुलिस घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है। घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दो हथियारबंद लोग मोटरसाइकिल पर आए और थोड़ी दूरी पर मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद वे उनके घर की तरफ आए और गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा, “पहले मैंने सोचा कि पटाखे चल रहे हैं लेकिन फिर मेरी पत्नी ने देखा कि दो लोग घर पर गोली चला रहे हैं। राजू ने कहा कि उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। सूत्रों ने कहा कि राजू के घर के पास हाथ से लिखी एक पर्ची मिली है। पर्ची पर अंग्रेजी में एक समूह का नाम और पांच करोड़ रुपये लिखा है। यह पूछे जाने पर कि क्या पहले भी किसी ने उनसे फिरौती मांगी थी तो राजू ने कहा कि उनकी न तो किसी से दुश्मनी है और न ही किसी ने उनसे फिरौती मांगी। घटनास्थल पर पर्ची मिलने के बारे में पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह जांच का विषय है।

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyAAPAAP leader firingDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDaljit Singh RajuDrugs CampaignHindi Newslatest newsYudh Nashe Ke Virodhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजपंजाबहिंदी समाचार
Show comments