AAP नेता व ट्रक यूनियन के अध्यक्ष शिंदा के घर पर हमला, गोलियां चलाई, कार को लगाई आग
Attack on AAP leader: आम आदमी पार्टी के नेता व ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह शिंदा के लहरा गांव स्थित घर पर कल करीब आधी रात गांव के ही कुछ बदमाशों ने गोलीबारी की। हमलावरों, जिनकी संख्या लगभग आधा दर्जन बताई जा रही है, ने घर के मुख्य द्वार पर गोलियां चलाईं और अंदर खड़ी स्विफ्ट कार में भी आग लगा दी।
इस संबंध में शिंदा ने बताया कि वह घर के अंदर सो रहे थे जब गोलियों की आवाज सुनकर वह बाहर आए, तब तक हमलावर कार को जला चुके थे और फायरिंग व गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए थे।
गौरतलब है कि 'आप' नेता सुखविंदर सिंह शिंदा नशा तस्करों के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं और उन्होंने नशा तस्करों द्वारा हमला किए जाने का शक जताया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। फुटेज के आधार पर एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन आप नेता के घर पर गोलियों से सरेआम हुए हमले से लोगों में भय का माहौल बन गया है।
हमले की खबर मिलने के बाद, डेहलों पुलिस ने गांव के ही मानक नामक युवक और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि सुखविंदर सिंह शिंदा के खिलाफ मानक नामक युवक और उसके साथियों द्वारा गोली चलाने और कार में आग लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच, आप नेता ने आरोप लगाया है कि उन्हें नशे के खिलाफ अभियान का समर्थन करने और इलाके में नशा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं।