आप सरकार जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना वापस ले : सुखबीर
लुधियाना, 28 मई (निस)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज आम आदमी पार्टी सरकार से मांग की है कि वह शहर से सटी 24 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना तत्काल वापस ले या पीड़ित किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए ‘मोर्चा’ का सामना करने के लिए तैयार रहे। अकाली दल अध्यक्ष ने इस बात पर भी जोर दिया कि 2027 में पार्टी की सरकार बनने के बाद वह सुनिश्चित करेगी कि सभी सरकारी नौकरियां केवल पंजाबियों के लिए ही आरक्षित हों। उन्होंने कहा,‘ अभी आप सरकार सभी सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी बाहरी लोगों को नौकरी दे रही है। उन्होंने घोषणा की कि अकाली दल की सरकार सत्ता में आने पर बाहरी लोगों को राज्य की जमीन खरीदने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब केवल पंजाबियों के लिए ही होगा। यहां ग्लाडा कार्यालय के सामने आयोजित विशाल धरने ‘जंग पंजाब बचाने की’ को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पार्टी आप सरकार को एक इंच जमीन भी अधिग्रहित नहीं करने देगी । इस धरने में अकाली दल के कार्यकर्ता और किसान दोनों शामिल हुए। उन्होंने कहा,‘ हम पार्टी के खजाने को भरने के लिए हमारे किसानों की जमीन लूटने की आप पार्टी की साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अकाली दल अपने आंदोलन को अन्य शहरों में भी ले जाएगा।’ बादल ने कहा कि अकाली दल ने हमेशा बाहरी लोगों से पंजाबियों के हितों की रक्षा की है। हम अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के नेतृत्व वाले आप की केंद्रीय लीडरशीप को इस घोटाले को संचालित नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अब अपनी कुर्सी पर बने रहने के लिए किसानों की कीमती उपजाऊ जमीन छीनने के लिए भी तैयार हैं।
पीड़ित किसानों के समर्थन में खड़े होने के लिए अकाली दल अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए किसान प्रतिनिधि सुखपाल सिंह ने कहा,‘ आप सरकार विकास के नाम पर धोखाधड़ी कर रही है। अधिग्रहण के लिए चिन्हित जमीन के पास निजी काॅलोनियोें का विकास अभी किया जाना है। अगर हम सरकार के दबाव में आ गए तो हमें लैंड पूलिंग योजना के तहत दी गई कोई भी संपत्ति सस्ते दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, क्योंकि इस क्षेत्र को विकसित होने में कई दशक लग सकते हैं। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए विनाशकारी होगा। अकाली दल के वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूदड़ ने पंजाबियों से इस नापाक साजिश को सफल होने से रोकने के लिए एकजुट होने की अपील की है। वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह ढ़िल्लों ने कहा कि अकाली दल का कैडर किसानों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार धरने देनेे के लिए तैयार है। धरने को संबोधित करने वाले अन्य वरिष्ठ नेताओं में डाॅ. दलजीत सिंह चीमा, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, शरनजीत सिंह ढ़िल्लों, एसआर कलेर, गुरचरण सिंह ग्रेवाल, परउपकार सिंह घुम्मण, कमल चेतली, भूपिंदर सिंह भिंदा और बाॅबी गरचा शामिल थे।