कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों से पंजाब में बनी आप सरकार
लुधियाना, 14 जून (निस)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। दो चुनाव सभाओं के अतिरिक्त उद्योगपतियों की एक बैठक को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव पंजाब विधानसभा के 2027 को होने वाले चुनाव की सशक्त नींव रखेगा और पंजाब और देश को एक सकारात्मक संदेश देगा । उन्होंने दावा किया कि 23 जून को जब चुनाव परिणाम आयेंगे तो भाजपा उम्मीदवार भारी बहुमत से विजयी होगा । सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब के साथ विश्वासघात किया और आम आदमी पार्टी की सरकार ने तो इस हेतु सभी सीमाएं लांघ दीं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब में आप की सरकार बनी थी । अब यह दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा केंद्र की नीतियों को लागू न करने के कारण पंजाब विकास में पिछड़ गया है। यहां विकास केवल कागजों और विज्ञापनों में होता है । संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार पीने के पानी को लेकर घटिया राजनीति कर रही है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों के नाम पर गुमराह करने वाली राजनीति की है उनको कोई लाभ नहीं पहुंचाया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में किसानों की फसलें निर्धारित न्यूनतम भाव पर खरीदीं , किसानों को पराली न जलाने पर एक हजार रुपए प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जो अब बढ़ाकर 1500 रुपए की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जाति पर अधारित जनगणना जुलाई से शुरू हो रही है। उसके लिए केंद्रीय सरकार ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं । उसके बाद महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जायेगा। इससे पूर्व लुधियाना पहुंचने पर आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए और ‘ पानी चोर मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। इस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी चुनाव से पूर्व उनको ऐसे झंडे देखने को मिले थे जब चुनाव परिणाम आये तो सभी को ऐसी राजनीति समझ में आ गई।