मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बहाली के वादे पर आप सरकार घिरी : तरनतारन में मुड़ बहाल शिक्षकों का हल्ला बोल

पंजाब में वर्षों से बहाली की प्रतीक्षा कर रहे ईजीएस, एआईई, एसटीआर, आईईवी और शिक्षा प्रदाता वर्ग के शिक्षकों ने सोमवार को तरनतारन में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर...
तरनतारन में सोमवार को आप कार्यालय के बाहर धरना देते मुड़ बहाल शिक्षक संघ के सदस्य। -निस
Advertisement

पंजाब में वर्षों से बहाली की प्रतीक्षा कर रहे ईजीएस, एआईई, एसटीआर, आईईवी और शिक्षा प्रदाता वर्ग के शिक्षकों ने सोमवार को तरनतारन में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर चुनाव से पहले किए गए वादों को तोड़ने का आरोप लगाया और बिना शर्त बहाली की मांग दोहराई।

मुड़ बहाल शिक्षक संघ, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष विकास साहनी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि सभी शिक्षकों को तुरंत बहाल किया जाएगा। 15 जून को फिल्लौर स्थित पुलिस अकादमी में हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री ने 15 दिनों में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब पांच महीने बीत चुके हैं और सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री बार-बार मीटिंग्स के नाम पर केवल समय व्यतीत कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के आदेशों की खुली अवहेलना हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने उम्मीद के साथ हर स्तर पर सरकार से संवाद किया, लेकिन अब सब्र का बांध टूट चुका है।

इसी रोष के चलते सोमवार को तरनतारन उपचुनाव के दौरान आप पार्टी कार्यालय के सामने राज्य स्तरीय धरना आयोजित किया गया। शिक्षकों ने ‘झूठे वादों’ और ‘झूठे प्रचार’ के खिलाफ नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि जल्द बहाली नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

 

Advertisement
Show comments