फिरोजपुर बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे AAP महासचिव दीपक बाली, कहा- सलमान खान की NGO ने भेजीं दो नाव
फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए आम आदमी पार्टी के महासचिव दीपक बाली ने गांव गट्टी राजो के का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। दीपक बाली ने...
फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए आम आदमी पार्टी के महासचिव दीपक बाली ने गांव गट्टी राजो के का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। दीपक बाली ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है और हमें मिलकर इसका सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार राहत कार्यों में जुटी हुई है और समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है।
दीपक बाली ने बताया कि उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन से बात की है और उन्होंने दो नाव गांव के लिए भेजी हैं। उन्होंने कहा कि पानी उतरने के बाद भी एनजीओ कई गांवों को गोद लेगी और उनकी पूरी सहायता करेगी। इस दौरान दीपक बाली ने ग्रामीणों को राशन, पानी और पशुओं के लिए चारे का वितरण भी किया।
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ खड़े हैं और पानी उतरने के बाद भी उनकी पूरी मदद की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने वहां चल रहे राहत कार्यों और मेडिकल कैंपों का भी जायजा लिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी ब्लॉक प्रधान फिरोजपुर जसवीर सिंह , सहायक कमिश्नर सिमरनजीत सिंह, आरटीओ अमनदीप सिंह और जिला भाषा अधिकारी डॉ. जगदीश संधू समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।