‘आप’ ने तबाह किया खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर : परविंदर सिंह सोहाणा
मोहाली, 20 जून (निस)
शिरोमणि अकाली दल हलका मोहाली के मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाणा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ना तो कोई नया विकास प्रोजेक्ट ला पायी और न ही पिछली अकाली सरकार द्वारा बनाए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर की देखरेख कर पायी। उन्होंने कहा कि खेल क्षेत्र में की गई अनदेखी से नौजवानों का भविष्य अंधेरे में जा रहा है। परविंदर सिंह ने बताया कि अकाली सरकार के दौरान नौजवानों को तंदुरुस्त और अनुशासित बनाने के उद्देश्य से मोहाली में कुल 9 खेल स्टेडियम बनाए गए थे। फेज़-9 और सेक्टर-78 में बने स्टेडियमों को सीधे स्पोर्ट्स विभाग को सौंपा गया था, लेकिन ‘आप’ सरकार की लापरवाही ने इन सुविधाओं को तबाही के कगार पर पहुँचा दिया है। उन्होंने फेज़-9 स्टेडियम की हालत का हवाला देते हुए कहा कि यहां लाखों रुपये खर्च करके ओलंपिक स्टैंडर्ड का ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनाया गया था, जिसमें सोलर पैनल लगाए गए थे। आज ये पैनल नष्ट हो चुके हैं, बिजली की सप्लाई बंद है, दरवाज़े टूट चुके हैं और चारों तरफ झाड़ियाँ उग आई हैं। सोहाणा ने आगे कहा कि अन्य स्टेडियम, जो गमाडा के अधीन हैं, उनकी मरम्मत पर हाल ही में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि बेहद घटिया निर्माण हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें बड़ा घोटाला हुआ है।
परविंदर सिंह सोहाणा ने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय विजिलेंस जांच करवाई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।