आम आदमी पार्टी अपनाई
राजपुरा (निस) पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड राजपुरा के प्रधान नरेश कुमार अपने दर्जनों साथियों के साथ विधायका नीना मित्तल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वालों को...
Advertisement
राजपुरा (निस)
Advertisement
पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड राजपुरा के प्रधान नरेश कुमार अपने दर्जनों साथियों के साथ विधायका नीना मित्तल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वालों को सम्मानित करते हुये नीना मित्तल ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में लोगों के साथ किये वादों को जमीनी हकीकत में बदल कर दिखाया है। मान सरकार की लोक हितेषी नीतियां व कार्यशैली के कारण लोग आप की नीतियों पर भरोसा कर रहे हैं। इस मौके पर डा. अजय चौधरी, जगदीप सिंह अलूणा, राजेश बावा, संदीप बावा, संजीव कुमार, सुरिंदर, तेज पाल, पाल सिंह, विजय कुमार, कमलजीत, जतिंदर, रमेश कुमार, सुखविंदर, सतपाल, मोहन, शाम लाल, तरसेम लाल, प्रेम कुमार जोनी, अजय कुमार, कुलवीर, वेद प्रकाश, ओम प्रकाश सहित अन्य एससी भाईचारे के दर्जनों साथी मौजूद थे।
Advertisement
×