चोरी के आरोप में युवक की पीट कर हत्या
उपमंडल के गांव ढाबा कोकरियां में कुछ लोगों ने मोटर चोरी के आरोप में एक युवक की कथित तौर पर पीट कर हत्या कर दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
ढाबा कोकरिया निवासी रमेश कुमार पुत्र कृष्णा राम ने बताया कि गांव के ही सुनील कुमार पुत्र मनीराम आदि ने उसके भाई रविंद्र कुमार सहित कुछ अन्य युवकों पर मोटर चोरी करने का आरोप लगाया था। रमेश ने बताया कि आज रविंद्र कुमार अपनी मां विद्या देवी के साथ खेत में काम कर रहा था तो सुबह करीब 9 बजे सुनील कुमार आदि ने खेत में ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान जब उसकी मां ने अपने बेटे रविंद्र का बचाव किया तो उन्होंने मां के साथ भी मारपीट की और को साथ ले गये। दोपहर करीब 3 बजे दो लोग रविंद्र को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में लेकर आए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर उसे लेकर आने वाले दोनों युवक भी वहां से फरार हो गए। उसने पुलिस से शीघ्र ही उसके भाई के हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
थाना सदर के प्रभारी रविंद्र सिंह भट्टी सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी सरकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के ब्यान पर अगली कार्रवाही की जाएगी। करीब 27 वर्षीय रविंद्र कुमार का एक बेटा और एक बेटी है।