ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मलोट का युवक अबोहर में चिट्टे का टीका लगाते काबू

अबोहर, 15 अप्रैल (निस) स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट आज बाद दोपहर कुछ लोगों ने एक युवक को चिटटे का टीका लगाते हुए काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान मलोट के गांव पक्की टिब्बी निवासी के रूप...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

अबोहर, 15 अप्रैल (निस)

स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट आज बाद दोपहर कुछ लोगों ने एक युवक को चिटटे का टीका लगाते हुए काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान मलोट के गांव पक्की टिब्बी निवासी के रूप में हुई है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार गांव पक्की टिब्बी निवासी करीब 20 वर्षीय युवक आज शाम करीब 5.30 बजे वाली ट्रेन से अबोहर के रेलवे स्टेशन पर उतरा और वहां से पैदल चलकर एक सुनसान जगह पर पहुंचकर चिटटे का टीका भरकर

लगाने लगा।

इसी दौरान वहां के कुछ ई रिक्शा चालकों व अन्य लोगों ने उसे टीका लगाते देख मौके पर ही काबू कर लिया और पूछताछ की। उसने माना कि वह चिट‍्टे का टीका लगाता है और मलोट से नशा लेकर आया था। लोगों ने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। एएसआई काला सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने मौके से उससे टीका, पर्स व अन्य सामान भी कब्जे में ले लिया।

Advertisement