ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दो पिस्टल और कारतूस समेत युवक गिरफ्तार

अबोहर, 7 फरवरी (निस) सीआईए स्टाफ पुलिस ने गश्त के दौरान एक बाइक सवार युवक को दो अवैध पिस्टलों और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सिटी-1 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

अबोहर, 7 फरवरी (निस)

सीआईए स्टाफ पुलिस ने गश्त के दौरान एक बाइक सवार युवक को दो अवैध पिस्टलों और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सिटी-1 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, हवलदार जगजीत सिंह की टीम कल शाम अबोहर-फाजिल्का बाइपास चौक ढाणी करनैल के पास गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि थाना अरनीवाला के गांव चाहलांवाली निवासी हैप्पी सिंह अवैध हथियार लाकर इलाके में बेचता है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को रोक कर तलाशी लेने पर 32 बोर की दो पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या, हत्या के प्रयास व मारपीट समेत 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement