दोस्तों से बहस के बाद युवक की गोली मारकर हत्या
फगवाड़ा शहर के हदीआबाद इलाके के पास बुधवार देर रात तीन अज्ञात कार सवार हथियारबंद हमलावरों ने 30-वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान अविनाश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अविनाश अपने दोस्तों के साथ एक सामुदायिक स्थान पर था, तभी उनके बीच किसी मामूली बात पर बहस छिड़ गई। अविनाश के भाई करण ने पुलिस को बताया कि बाद में तीन लोग एक कार में मौके पर आए और अविनाश के साथ उनकी कहासुनी हुई। करण के अनुसार, उनमें से एक ने अविनाश को गोली मार दी। मृतक के भाई ने कहा कि हमलावर नकोदर-शाहकोट की ओर भाग गए। अविनाश को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अविनाश और उसके दोस्तों के बीच हुई बहस तथा उसके बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे गोली मारे जाने की घटना के बीच का पूरा घटनाक्रम अभी स्पष्ट नहीं है। गोलीबारी के पीछे का मकसद भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
