बैंक कर्ज से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान
बरनाला के आनंदपुर बस्ती तपा निवासी दविंदर सिंह (30) ने बैंक कर्ज से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मजदूरी कर परिवार का गुजारा करने वाला दविंदर सुबह घर से काम पर निकला था, लेकिन दोपहर 11 बजे के...
Advertisement
बरनाला के आनंदपुर बस्ती तपा निवासी दविंदर सिंह (30) ने बैंक कर्ज से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मजदूरी कर परिवार का गुजारा करने वाला दविंदर सुबह घर से काम पर निकला था, लेकिन दोपहर 11 बजे के आसपास सूचना मिली कि उसने तपा-अलीके नाले के पास पेड़ से फंदा लगा लिया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि दविंदर लंबे समय से कर्ज को लेकर तनाव में था। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। करीब छह महीने पहले भी बरनाला में रुपिंदर सिंह नामक युवक ने 15 लाख रुपए के कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की थी।
Advertisement
Advertisement