मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्रिकेट मैच में छक्का लगाने के बाद युवक को आया हार्ट अटैक, मौत

बठिंडा, 29 जून (निस) पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय विधानसभा क्षेत्र में रविवार सुबह एक क्रिकेट मैच के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। डीएवी स्कूल मैदान में चल रहे मैच में हरजीत सिंह नाम के एक युवक...
Advertisement

बठिंडा, 29 जून (निस)

पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय विधानसभा क्षेत्र में रविवार सुबह एक क्रिकेट मैच के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। डीएवी स्कूल मैदान में चल रहे मैच में हरजीत सिंह नाम के एक युवक की खेलते-खेलते हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब हरजीत बल्लेबाजी कर था। हरजीत 49 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद था। उसने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया और अपने साथी क्रिकेटर से हाथ मिलाने जा रहा था, लेकिन वह अचानक पिच पर ही मुंह के बल गिर पड़ा। उसके साथी ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बेसुध हो गया। तुरंत बाकी खिलाड़ी मौके पर पहुंचे और उसे सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उसे होश नहीं आया। इसके बाद तुरंत युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरजीत शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

Advertisement