धर्मगढ़ कस्बे में स्प्रे चढ़ने से एक मेहनतकश परिवार के युवक की मौत हो गई है। मृतक के बेटे लवप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता सतपाल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह (40 वर्ष) निवासी धर्मगढ़ दिन में खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने आए थे और रात को अपने घर पर ही सो गए थे, लेकिन सुबह करीब पांच बजे जब परिवार ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठे। जब डॉक्टर को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि सतपाल सिंह की मौत हो गई है। मृतक के बेटे लवप्रीत सिंह ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है।