मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ड्रोन हमले में झुलसी महिला ने तोड़ा दम, लुधियाना में इलाज के दौरान हुई मौत

पाकिस्तान से आए ड्रोन की छत पर गिरने से झुलसी थी सुखमिंदर कौर
Advertisement

वीरेन्द्र प्रमोद/निस

लुधियाना, 13 मई

Advertisement

पाकिस्तान से छोड़े गए ड्रोन के छत पर गिरने से झुलसी फिरोजपुर के गांव खाई के निवासी सुखमिंदर कौर ने सोमवार तड़के लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में दम तोड़ दिया। वह पिछले शुक्रवार को हुए हादसे में अपने परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ गंभीर रूप से झुलस गई थीं।

घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान से भेजा गया एक ड्रोन सुखमिंदर कौर के घर की छत पर गिरा और उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में कौर और उनके परिजन आग की चपेट में आ गए थे। उन्हें तुरंत DMCH लुधियाना में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

जिला प्रशासन उनके पार्थिव शरीर को गांव खाई के (जिला फिरोजपुर) भेजने की तैयारी कर रहा है। इस घटना ने सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement