महिला ने 9 महीने की बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
संगरूर, 11 जुलाई (निस)
पटियाला में एक महिला ने अपनी 9 महीने की बेटी को गोद में लेकर मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे के तुरंत बाद पटियाला रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो महिला और बच्चे के शव वहां नहीं थे, बल्कि रेलवे ट्रैक पर काफी खून बिखरा हुआ था।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि महिला और उसके बच्चे के शव उनके रिश्तेदार ले गए हैं। लोगों के अनुसार, माँ-बेटी के शवों की हालत बहुत खराब थी। लोगों को महिला और बच्चे के शव के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले। महिला की पहचान गुरप्रीत कौर (24) और 9 महीने की रवनीत कौर के रूप में हुई है, जो गाँव धामू माजरा की रहने वाली हैं।
जीआरपी एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची, लेकिन गुरप्रीत के परिजन उसके और उसकी बेटी रवनीत के शव वहाँ से ले जा चुके थे। रेल की पटरियों पर काफी खून बिखरा हुआ था। परिवार से बातचीत के बाद, महिला और उसकी बेटी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की गई तो पता चला कि गुरप्रीत कौर ने 5 साल पहले युवक से प्रेम विवाह किया था। उनके बीच 4 साल तक सब ठीक रहा। अब पति जहाँ काम करता है, वहाँ उसका किसी और महिला से प्रेम संबंध था। उसको लेकर घर में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। गुरप्रीत कौर के परिवार के बयानों के आधार पर पति, उसकी दो बहनों और एक अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतका के मामा जसपाल सिंह ने बताया कि गुरप्रीत के साथ मारपीट की गई। गुरप्रीत अपने बड़े बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी, उसकी गोद में बच्ची भी थी। वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद घर नहीं पहुंची और कथित तौर पर ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।