तूफान में गिरी दीवार, दबकर दो मजदूरों की मौत
लुधियाना 24 मई (निस) पंजाब के कई इलाकों में देर शाम चली आंधी और तूफान से भारी नुकसान हुआ। लुधियाना में भी देर शाम को चली तेज हवाओं और तूफान की चपेट में आकर जहां कई पेड़ और खंबे टूट...
Advertisement
लुधियाना 24 मई (निस)
पंजाब के कई इलाकों में देर शाम चली आंधी और तूफान से भारी नुकसान हुआ। लुधियाना में भी देर शाम को चली तेज हवाओं और तूफान की चपेट में आकर जहां कई पेड़ और खंबे टूट गये वहीं यहां दो व्यक्तियों की भी मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया ।
Advertisement
डीसीपी दविंद्र चौधरी ने बताया कि काराबारा रोड पर निर्मित एक कारखाने की दीवार टूटने के कारण उसकी चपेट में आकर दो मजदूर दब गये।
दोनों मजदूर हादसे के वक्त दीवार के साथ खड़े थे जो इसके टूटने से मलबे के नीचे दब गये। उनमें से एक घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरे नें एक निकटवर्ती अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान निरंजन और रामधन के रूप में हुई। दोनों दिहाड़ीदार मजदूर थे । पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया।
Advertisement
×