बस की टक्कर से सरिए से लदा ट्रक फ्लाईओवर पर लटका, हादसा टला
समराला, 31 मई (निसं) खन्ना फ्लाईओवर पर शुक्रवार को बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब गोबिंदगढ़ से लुधियाना जा रहा सरिए से भरा ट्रक पुल से आधा लटक गया। ट्रक को दिल्ली एयरपोर्ट से जालंधर जा रही पंजाब रोडवेज...
Advertisement
समराला, 31 मई (निसं)
खन्ना फ्लाईओवर पर शुक्रवार को बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब गोबिंदगढ़ से लुधियाना जा रहा सरिए से भरा ट्रक पुल से आधा लटक गया। ट्रक को दिल्ली एयरपोर्ट से जालंधर जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए अधर में लटक गया। ट्रक चालक दीपक शर्मा ने बस को जिम्मेदार ठहराया, जबकि बस चालक सतनाम सिंह ने ट्रक की अचानक ब्रेक को वजह बताया। हादसे में बस की लगभग 20 सवारियों और कंडक्टर को मामूली चोटें आईं। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। क्रेन बुलाकर ट्रक व बस को हटाया गया।
Advertisement
Advertisement