पराली के बंडलों से भरी ट्रॉली में लगी आग
संगरूर (निस) : दिड़बा के खनाल रोड पर पराली के बंडलों से भरी एक ट्रॉली में आग लग गई और वह जलकर राख हो गई। यह घटना एक सरकारी अस्पताल के पास घटी। जानकारी के अनुसार पराली की गांठों से...
Advertisement
संगरूर (निस) :
दिड़बा के खनाल रोड पर पराली के बंडलों से भरी एक ट्रॉली में आग लग गई और वह जलकर राख हो गई। यह घटना एक सरकारी अस्पताल के पास घटी। जानकारी के अनुसार पराली की गांठों से लदी ट्राली खनाल की तरफ से आ रहा था। दिड़बा गांव के पास सड़क से गुजर रहे बिजली के तारों से ट्रॉली के टकराने के बाद पराली की गांठों में आग लग गई। दिड़बा स्थित एक सामाजिक सेवा संगठन द्वारा संचालित अग्निशमन दल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद संगरूर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं। दोनों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। लेकिन फिर भी एक ट्रांसफार्मर और बिजली के केबल जलकर खाक हो गए।
Advertisement
Advertisement
×