फतेहपुर पिंडी में बैटरी में स्पार्किंग से लगी ट्रैक्टर में आग, गेहूं की फसल भी जली
बरनाला, 29 अप्रैल (निस)
जिले में इन दिनों खेतों में गेहूं, नाड़ जलने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में बरनाला के गांव धौला में पड़ते फतेहपुर पिंडी में एक किसान का ट्रैक्टर जलकर राख हो गया। आग का कारण बैटरी में स्पार्किंग बताया जा रहा है। आग लगने के बाद दूसरे किसानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। किसान यूनियन एकता उगराहां संगठन सरकार से मुआवजे की मांग की है। जानकारी के अनुसार किसान गुरमेल सिंह ढाई एकड़ जमीन पर खेती करता है। वह गेहूं की कटाई के बाद खेत में ट्रैक्टर लेकर आया था, इस दौरान अचानक ट्रैक्टर की बैटरी से चिंगारी निकली जिससे गेहूं के खेत में आग लग गई। गेहूं के साथ ट्रैक्टर भी बुरी तरह से जल गई। वहीं ट्रैक्टर में रखी गेहूं की बोरियां भी जल गईं। आग की इस घटना से किसान को ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आस-पास के किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रैक्टर जल चुका था। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां संगठन के इकाई अध्यक्ष बलजिंदर सिंह ने प्रभावित किसान को मुआवजे की मांग की है। इस घटना में किसान बाल-बाल बच गया। पीड़ित किसान ढाई एकड़ जमीन पर खेती करता था। एक एकड़ अपनी और डेढ़ एकड़ जमीन गुरमेल सिंह से पट्टे पर ली हुई थी।