लोदीमाजरा में 53 लाख की लागत से बीज कलेक्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा : रामकुमार चौधरी
रामकुमार चौधरी ने शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि दून विधानसभा क्षेत्र में बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं और बद्दी, बरोटीवाला तथा चंडी में अगले सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।
उन्होंने लोदीमाजरा स्कूल में 25 लाख रुपए की लागत से पांच कमरे निर्माण, स्मार्ट क्लास रूम के लिए 20 लाख रुपए और हरिजन बस्ती में 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।
विधायक ने बताया कि बसोला डैम में पाइपलाइन डालने का काम स्वीकृत हो गया है, जिससे किसानों को जल्द ही लाभ मिलेगा। उन्होंने विशेष रूप से 53 लाख रुपए की लागत से बीज कलेक्शन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की और कहा कि भूमि विभाग से नामांतरण के बाद काम तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक ने शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी निधि से 20 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि, अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
