मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सुबह सैर करने आए व्यक्ति को चाय की दुकान पर मारी गोली

बठिंडा, 16 जून (निस) बठिंडा में थर्मल कॉलोनी के गेट नंबर-2 के पास स्थित सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक चाय की दुकान पर अज्ञात युवकों द्वारा एक व्यक्ति पर गोली चलाने की घटना सामने आई है। घायल की पहचान...
Advertisement

बठिंडा, 16 जून (निस)

बठिंडा में थर्मल कॉलोनी के गेट नंबर-2 के पास स्थित सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक चाय की दुकान पर अज्ञात युवकों द्वारा एक व्यक्ति पर गोली चलाने की घटना सामने आई है। घायल की पहचान संतपुरा रोड निवासी ललित कुमार (35) के रूप में हुई है। इस घटना में ललित कुमार छाबड़ा को घायल अवस्था में एम्स बठिंडा में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार केमिकल टाइल्स व कंस्ट्रक्शन का काम करने वाला ललित कुमार सैर के दौरान आज रोजाना की तरह चाय पीने के लिए दुकान पर आया था। यहां पहले से ही मोटरसाइकिल पर चाय पीने आए दो युवकों ने उनके वहां पहुंचते ही करीब चार गोलियां दाग दीं। गोलियां ललित के कंधे, जांघ व बाजू में लगीं। सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में एम्स बठिंडा रेफर कर दिया गया। इस बीच, घटनास्थल पर मौजूद ललित के दोस्त नरिंदर सिंघला ने बताया कि चेहरे ढके दो मोटरसाइकिल सवार दुकान पर आए और चाय मांगी। इस दौरान जब ललित चाय पीकर उठने लगे तो बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है।

Advertisement

Advertisement