बरनाला में 370 एकड़ जमीन पर बनेगा नया अर्बन एस्टेट
बरनाला,11 जून (निस)
पंजाब में जो लोग अपना घर बनाने का सपना देखते थे उनका सपना अब जल्दी ही हकीकत में बदलने वाला है क्योंकि पंजाब सरकार ने 19 जगह अर्बन एस्टेट विकसित करने की प्लानिंग की है। यहां पर लोगों को कम दामों पर अपने घर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सरकार की तरफ से इन प्लाटों की प्रॉपर डेवलपमेंट भी करवाई जाएगी। फिलहाल सरकार ने जिन जगहों पर अर्बन एस्टेट बनाए जाने हैं उसका रोड मैप तैयार कर लिया है। जहां पर यह अर्बन एस्टेट बनाई जाएगी वहां पर किसानों को लैंड पूलिंग ऑप्शन भी सरकार की तरफ से मिलेगी। पंजाब के 9 जिलों में 19 नए अर्बन एस्टेट पंजाब सरकार की तरफ से बनाए जाएंगे। इनमें पटियाला, संगरूर के साथ ही बरनाला जिला भी शामिल है। बरनाला जिले में 370 एकड़ में अर्बन एस्टेट बसाई जाएगी। लैंड पूलिंग पालिसी के तहत जमीन देने वाले किसानों और जमीन के मालिकों को पंजाब सरकार की तरफ 3 साल के लिए 30000 का गुजारा और सुविधा सर्टिफिकेट मिलेगा। वहीं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति को पूरी तरह से असफल बताया है। कामरेड सुखविंदर सिंह सेखों ने कहा कि उपजाऊ कृषि भूमि का जबरन अधिग्रहण कर कॉलोनी में बदलना किसी भी तरह से उचित नहीं है। अगर आप सरकार को लैंड पूलिंग नीति लागू करनी ही है तो वह बंजर या ऐसी जमीन जिसका कोई प्रयोग नहीं है।