पुराने कुएं में गिरी लड़की, बचाव दल ने निकाला बाहर, नहीं बच सकी जान
संगरूर, 16 जून (निस)
मानसा जिले के जोगा गांव में एक दुखद हादसा हुआ है, जहां एक 21 वर्षीय लड़की कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब लड़की घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। हादसे की खबर मिलने के बाद बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बाहर निकाला, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
बताया जा रहा है कि मोगा जिले के गांव किशनपुरा की यह युवती छुट्टियों में अपने ननिहाल गांव जोगा आई हुई थी और गांव के पुराने कुएं में गिर गई। वह 117 फुट गहरे कुएं की गाद में फंस गई थी। उसकी पहचान शादिया के रूप में हुई है। यह घटना सोमवार सुबह की है, जब 21 वर्षीय शादिया गांव जोगा के पंचायत घर के पास बने पुराने कुएं में अचानक गिर गई। उसके साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सुखमनिंदर सिंह और थाना प्रमुख जसप्रीत सिंह बचाव टीमों के साथ वहां पहुंचे। कई घंटे की जद्दोजहद के बाद बचाव दल की मदद से लड़की को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन देर हो चुकी थी।