ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीयू में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर बिट्टू से मिला प्रतिनिधिमंडल

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (ट्रिन्यू) पंजाब यूनिवर्सिटी में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कराने की मांग को लेकर जारी भूख हड़ताल आज 39वें दिन में प्रवेश कर गई। इस सिलसिले में फोरम के प्रतिनिधिमंडल प्रो. अशोक...
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार कों केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर पीयू में ओबीसी आरक्षण की मांग की।
Advertisement
चंडीगढ़, 24 अप्रैल (ट्रिन्यू)

पंजाब यूनिवर्सिटी में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कराने की मांग को लेकर जारी भूख हड़ताल आज 39वें दिन में प्रवेश कर गई। इस सिलसिले में फोरम के प्रतिनिधिमंडल प्रो. अशोक कुमार, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, डॉ. सुधीर मेहरा, डॉ. कुलविंदर सिंह और राहुल ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर इस मामले में दखल देने की मांग की। राज्य मंत्री बिट्टू ने प्रतिनिधिमंडल को गंभीरता से सुना। प्रो. अशोक कुमार ने उनसे अनुरोध किया कि वे पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन पर दबाव डालें कि दाखिलों और भर्ती में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को तत्काल लागू किया जाये। डॉ. सुधीर मेहरा ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ओबीसी छात्रों के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी के सभी द्वार बंद कर दिए हैं। डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने मंत्री को बताया कि पीयू प्रशासन ने ओबीसी आरक्षण को नकार दिया है। उन्होंने इसे केंद्र और राज्य के दर्जे को लेकर भ्रमित किया और ना तो पंजाब की 12 फीसदी आरक्षण नीति लागू की और न ही केंद्र की 27% आरक्षण नीति। डॉ. कुलविंदर सिंह ने बताया कि पीयू प्रशासन ओबीसी आरक्षण को लागू करने के लिए 1466 करोड़ की मांग कर रहा है, जो पूरी तरह अवैध और केवल आरक्षण को टालने का बहाना है। बिट्टू ने आश्वासन दिया कि वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मंत्रियों से शीघ्र बात करेंगे और इस मामले का समाधान जल्द निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।

Advertisement

 

 

 

Advertisement